रखवालो की चौकीदारी

वाह रे रखवालो खूब की आपने जनता की रखवाली
पीडिता के बयान के बाद भी उसे Attemp to Rape केस बना डाली
भरोसा तो खो दिया है आपने भारत की जनता का पहले से ही
क्या आज आपने बची लाज शरम भी बेच डाली

हाँ हम तो यही कहेंगे की जनता के रखवालो ने उनकी रखवाली से ज्यादा नेताओं की चौकीदारी की कसम खा रखी है.बिहार मे हुई हरकत ने एक बार फिर इस बात को साबित कर दिया है
13 जून और 15 जून दोनो बार शिकायत दर्ज हुई लेकिन दोनो बार कारवाई नहीँ हुई फिर जब कारवाई को मिडिया ने मजबूर किया तो उन्होने इसे Attemp to Rape का नाम दे दिया बावजूद इसके की पीड़िता खुद रेप होने का बयान दे चुकी है. केस मे मेडिकल जाँच भी उनके फुरसत के वक्त को देखकर ही कराई गई.अब भाई वो कारवाई करे भी तो कैसे रेप करनेवाला लड़का शहर के दबंग खानदान से जो है और दबंग घरानो से हमारे रखवालो का रिश्ता कुछ ज्यादा ही प्यारवाला होता है इसे तो हम बरसों से फिल्मों मे भी देखते आये है.लेकिन जब इन रखवालो को नेताओं की चौकीदारी ही करनी है तो क्यों ना हम किसी राज्य को सोमालिया कहना छोड़कर देश को ही सोमालिया का नाम दे कमसे कम सोमालिया के कानून को स्वीकार गद्दारो को कम करने की तो आज़ादी आम जनता को मिल जायेगी और उसके बाद वैसे भी इन रखवालो की ज़रूरत जनता को नहीँ रहेगी.सोमालिया से भारत को जोड़नेवाली बात भले आपको असहिष्णुता से भरी लगे लेकिन ये सच्चाई है. जिस पुलिस पर भरोसा कर एक आम आदमी बेफिकर होकर अपनी जिंदगी जी रहा है वो उसके भरोसे का ही कत्ल कर दे तो उस आम आदमी से क्या उम्मीद की जा सकती है.
#MeraBharatMahan#
#WakeupIndia#

Comments