राजनेताओं का व्यापारिक कनेक्शन

          प्रमोद महाजन से लेकर राम नाईक तक तो किरीट सौमैया से लेकर सुप्रीम कोर्ट के जज तक किस तरह से हर कोई अंबानी ब्रदर्स और उनकी रिलायंस कंपनी को फायदा दिलाने मे जुड़े हुए है ये सब साफ साफ दिखता है आउटलुक मेगज़ीन के एक रिपोर्ट मे जिसने इन सभी के करीब 50 घंटों की कॉल रेकॉर्डिंग टेप होने का दावा किया है.इस रेकॉर्डिंग टेप की ट्रेनस्क्रिप्ट के मुताबिक कई बड़ी हस्तीयो ने इन बिजनेसमेन को मदद की है अब ये मदद वैध तरीके से होती तो बात और थी लेकिन ये अवैध तरीके से की गई है.अब बिजनेसमेन और नेताओं का ऐसे कारनामो मे शामिल होना देश के लिये कोई नयी बात नहीँ है लेकिन इस बार सुप्रीम कोर्ट के जज भी शामिल होने के सबूत इस रिपोर्ट ने पेश किये है.यहां तक की एक कॉल मे अंबानी सालाना बजेट को बनाने के लिये तक अपने हिसाब से कुछ सिफारिशें कर रहे है तो ये बात मानने मे कुछ गलत नहीँ है की आपका बजेट आपके नेता लोग तो बनाते है लेकिन उसमे मर्जी किसी और की होती है और वो कोई और आम जनता नहीँ बल्कि इन नेताओं को फायदा पहुँचानेवाले बड़े बड़े बिजनेसमेन है.अब ऐसा भी नहीँ है की ये बातचीत सिर्फ बिजनेस और उसके फायदे तक है बल्कि इसमें तो शिवानी भटनागर मर्डर केस और K G बसीन केस भी शामिल है.
     इस रिपोर्ट को प्रिंट मिडिया से जहाँ इंडियन एक्सप्रेस के अलावा किसी ने पेश करने की हिम्मत नहीँ दिखाई वही इलेक्ट्रॉनिक मिडिया का तो सवाल ही नहीँ आता क्योंकि इन जनाब ने तो खुद कुछ नेशनल चैनल खरीदे हुए है और बचे चैनेलो पर या तो उनके कुछ एहसान है या फिर उनका डर.अब हालांकि ये सिर्फ किसी एक पक्ष के कार्यकाल मे भी हुआ नहीँ है ना ही  किसी एक पक्ष के नेता इसमें शामिल है जिससे आप किसी एक पर आरोप भी नहीँ लगा सकते जिन्होने ये रिपोर्ट पेश की वो वकील सुरेन ऊप्पल के मुताबिक उन्होने इसकी कॉपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी भेजी है लेकिन अब तक कोई जवाब नहीँ मिला.अब भले नरेंद्र मोदी हो या कोई और उनसे ये उम्मीद करना भी गलत है की इस मामले मे कोई कारवाई होगी क्योंकि उनकी जगह कॉंग्रेस की भी सरकार होती तो इनसे लड़ने की हिम्मत करना उनके लिये भी मुश्किल होता ख़ासतौर पर जब इनके खुदके नेता इस सब मे शामिल हो खैर इन नेताओं से उम्मीद तो वैसे भी कम है लेकिन न्यायव्यवस्था के जज का शामिल होना कही ना कही विश्वास को चोट पहुँचाता है और बावजूद इसके किसी का कोई आवाज ना उठाना हौसला कमज़ोर कर देता है.
#MeraBharatMahan#

Comments