चर्चा मे रहने के लिये स्वामीजी की अनोखी चाल
स्वामीजी का आत्मविश्वास देखकर तो कुछ यूं लगता है की माने वो अपने पूरे कार्यकाल मे चर्चा मे रहने की योजना बनाकर आये है.इसीलिये शायद उन्होने ये कहा की 38 लोगो की सूची बनाकर लाये है और एक एक कर सबकी पोल खोलेँगे अब भाई अगर वो ऐसा सोचे भी तो क्या गलत है क्योंकि ये बात तो हम सबको माननी होंगी की हम बाते बहुत जल्दी भूल जाते है.हम मल्ल्या को भूल चुके है,हम ललित मोदी को भूल चुके है और खड़से को भी तो भूल रहे है फिर स्वामीजी की सूची को कौन याद रखता? खैर जो भी चल रहा है ठीक है अगर इस बीच कुछ गद्दार लोगो की भी नैय्या पार लग जाये तो स्वामीजी को थोडा बहुत पुण्य तो मिल ही जायेगा.
Comments
Post a Comment