जीत उड़ता पंजाब के साथ एक आम इंसान की

Freedom of speech and Freedom of expression
भारत के संविधान के ऐसे शब्द जिसने हर बार इसे चोट पहुँचाने वाले को जड़ से उखाड़ फेका है.कुछ इसी तरह की चोट आज भारत के सेंसर बोर्ड को लगी है.उड़ता पंजाब के मामूली फिल्म विवाद को एक भारतीय के स्वातंत्र्य तक पहुँचाने वाले सेंसर बोर्ड को उच्च न्यायालय ने आज फटकार लगाते हुए उसे सिर्फ एक कट के साथ रिलीज करने की इजाजत दे दी.इस निर्णयने फिरसे ये साबित कर दिया है की एक भारतीय की स्वतंत्रता को चोट पहुँचाने वाले किसी भी इंसान या नियम को भारत के संविधान मे जगह नहीँ है.कुछ इसी तरह की कोशिश कुछ दिनो पहले भी की गई थी जिसने एक PHD स्टूडेंट को कन्हैया कुमार बना दिया.भारत के संविधान मे ना कभी किसी भारतीय के आजादी के खिलाफ कोई कानून था और ना कभी होगा.       #जय हिंद #
#MeraBharatMahan#

Comments