Posts

Showing posts from June, 2017

निर्भया के साथ एक हुए जज़्बात आज किसानो के साथ क्यों नहीं आते ?

Image
महाराष्ट्र में किसानो के हड़ताल पर आ रही प्रतिक्रियाए जायज़ ज़रूर है क्योंकि लोकतंत्र में हर किसीको अपना पक्ष रखने की आज़ादी जो है लेकिन जब बात उनके आन्दोलन के तरीके की आती है तो कई लोग उनके खिलाफ खड़े दिखाई दे रहे है शायद वजह ये भी है की इन लोगो को सिर्फ वही गरिब किसान देखने की आदत सी हो गई है जो अपनी खेती में कोलू के बैल की तरह काम करता है और अपने हक की लड़ाई लड़ते लड़ते खुद हारकर आत्महत्या कर लेता है.ये किसान कभी किसी और को तकलीफ़ नहीं पहुंचाता अपनी तकलीफों को खुद ही झेलता है और जब उसे सहने की ताक़त ख़त्म हो जाए तो अपने आप को इस बोझ से मुक्त कर देता है उसने कभी ये नहीं सोचा की ये तकलीफ़ उसे किसी सरकार द्वारा दि जा रही है या किसी राज्य या देश के प्रधान द्वारा,वो तो बस अपनी तकलीफ़ को अपना ही बोझ मानकर चलता है और पूरी जिंदगी उसे झेलने में बिता देता है लेकिन हालाँकि हकीक़त तो ये है की तमाम मेहनत के बाद उसके अनाज को भाव न मिलना उसकी नहीं बल्कि उसके सरकार की नाकामयाबी है लेकिन उसने कभी उन्हें इसके लिए तकलीफ़ नहीं पहुचाई ना ही उन्हें कोसा जो लोग उसकी मेहनत का अनाज खाते तो है लेकिन उसके हक के लिए कभ...

Do you remember Kunan Pushpora ? भारतीय सेना पर उठा एक सवाल......

Image
Do you remember Kunan Pushpora ? एक किताब के ज़रिये ये सवाल आज हर उस हिदुस्तानी से जवाब मांग रहा है जो हर पल सेना की बहादुरी पर जश्न मनाते है ये उन लोगो से भी सवाल कर रहा है जो हर कश्मीरी को एकसमान न्याय देने की बात करते है .23 फरवरी का वो दिन आखिर कैसे भुला जा सकता है जब भारतीय सेना ने करीब 100 से भी ज्यादा महिलाओ के साथ बलात्कार जैसा कुकर्म किया था. ये सवाल हम अपने आप से भी कर सकते है की कन्हैया कुमार जैसा कोई शख्स जब ये सवाल करता है की जम्मू कश्मीर में सेना की ओर से महिलाओ पर बलात्कार किये जाते है तो हमारा खून क्यों खौलता है,क्या ये सच नहीं है की 23 फरवरी 1991 की रात को जो बलात्कार हुए उसमे भारतीय सेना के राजपुताना राइफल्स रेजिमेंट के ही जवान शामिल थे? ये सच भले ही सुनने और मानने के लिए कड़वा हो लेकिन आखिर सच्चाई तो यही है और इससे बड़ा सच ये भी है की आज तक वो दरिंदे आज़ाद घूम रहे है.बंदूक की नोक पर न कोई सबूत मिल पाया और न ही कोई गवाह और बाकी केस की तरह ये भी केस भी एक परिणाम के साथ बंद हो गया ‘Untraced’. बात यहाँ सिर्फ कश्मीर की नहीं है बल्कि सवाल उन जवानो पर भी उठता ह...